बर्ड फ्लू क्या है
बर्ड फ्लू इन्फ्लूएंजा टाइप-ए H5N1 वायरस है जो कि पक्षियों के सम्पर्क में आने से फैलती है। बर्ड फ्लू बीमारी से मौत की 60 % दर है जो कि कोरोना से भी अधिक है।
बर्ड फ्लू से बचने के उपाय
- पक्षियों से दूरी बनाएं
- मांस को अच्छे से पकाये
- आस-पास सफाई रखें
बर्ड फ्लू के लक्षण
- बुखार
- सिरदर्द
- बैचैनी
- नाक बहना
- गले में खराश
- खाँसी
- डायरिया
यदि आपको भी इनमें से कोई भी लक्षण लगते है तो स्थानीय अस्पताल में अवश्य जांच करवाएं।