Shayari Status Quotes SMS and educational material available here.

Follow on FB

LightBlog

Breaking

Showing posts with label कंप्यूटर क्या होता है. Show all posts
Showing posts with label कंप्यूटर क्या होता है. Show all posts

Monday 11 January 2021

January 11, 2021

Computer की परिभाषा हिंदी में!

 आज के समय में कंप्यूटर हमारे जीवन में अहम हिस्सा बन गया है परन्तु ज्यादातर लोग कंप्यूटर की परिभाषा नही जानते हैं. तो आइये जानतें हैं Computer की हिंदी में परिभषा की होती है?

Full Definition Of Computer in Hindi

कंप्यूटर एक ऐसी इलेक्ट्रोनिक मशीन है जो बहुत सारी गणनाएं एक ही समय कर देता है, डाटा को स्टोर करता है. यूँ कह लो कि कंप्यूटर इनपुट के जरिये डाटा को स्वीकार करता है उसे प्रोसेस करके आउटपुट के जरिये हमें दिखाता है.

कंप्यूटर का प्रयोग आजकल हर जगह हो रहा है चाहे वह सरकारी संस्थान हो या फिर प्राइवेट. कंप्यूटर के बिना आजकल हर काम अधूरा है. तो आइये आज हम आपको विस्तार से कंप्यूटर के बारे में बताते हैं.

  • कंप्यूटर की परिभाषा 
  • कंप्यूटर के पार्ट्स
  • इनपुट Device
  • Output device
  • कंप्यूटर के फायदे 
  • कंप्यूटर के नुकसान 
तो हम कंप्यूटर के बारे में इन सभी विषयों के बारे में गहनता से विचार करेंगे. कंप्यूटर की परिभाषा आपने जान ही ली तो चलिए जानतें हैं कंप्यूटर के पार्ट्स के बारे में.

Computer के पार्ट्स 

कंप्यूटर एक ही device से नही बना होता. कंप्यूटर के बहुत से पार्ट्स होते हैं जैसे CPU, Monitor, Printer, keyboard,Mouse इत्यादि. CPU कंप्यूटर मेंन पार्ट होता है इसे कंप्यूटर का दिमाग भी कह सकते हैं.

CPU

सेंट्रल प्रोसेस्सिंग यूनिट (CPU) कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण पार्ट होता है जो डाटा को इनपुट के जरिये प्राप्त करता है और उसे प्रोसेस करके आउटपुट करके मोनिटर में दर्शाता है. अब CPU में बहुत सारे पार्ट्स होते हैं जैसे Motherboard, RAM, ROM etc. 

अब आज के दौर में कंप्यूटर भी दो प्रकार के हो गए हैं लेपटोप और डेस्कटॉप कंप्यूटर. कंप्यूटर के पार्ट्स की बात करें तो चाहे लेपटोप हो या डेस्कटॉप कंप्यूटर दोनों में ही सेम होते हैं. 

इनपुट device

कंप्यूटर को जिस माध्यम/से डाटा प्रोसेस करने के लिए दिया जाता है उसे इनपुट Device कहते हैं. इनपुट Device में mouse, keyboard आदि शामिल है जिनके जरिये हम कंप्यूटर को इनपुट से डाटा प्रोसेस करने के लिए देते हैं.

आउटपुट Device 

कंप्यूटर जिस माध्यम से डाटा को प्रोसेस करने के बाद आउटपुट देता है उन्हें आउटपुट Device कहा जाता है. आउटपुट device में मोनिटर, प्रिंटर आदि शामिल हैं.

कंप्यूटर के फायदे 

कंप्यूटर के बारे में जानने के बाद अब सवाल आता है कि कंप्यूटर से क्या फायदे हो सकते हैं. 
  • समय की बचत
  • डाटा को याद रखने की आवश्यकता नही
  • बड़े से बड़े डाटा को भी स्टोर किया जा सकता है
  • कागजी कार्यवाही से छुटकारा

कंप्यूटर के नुकसान 

दुनिया में कोई भी चीज हो उसके नुकसान तो होते हैं वैसे ही कंप्यूटर के भी कुछ नुकसान हैं.
  • डाटा लोस का खतरा
  • बिजली के बिना काम नही कर सकता यानी बिना उर्जा के कंप्यूटर का महत्व ही नही.
  • कंप्यूटर के लिए विशेष जगह पर ही स्थापना, लेपटोप के मामले में ऐसा नही है.

आज हमने कंप्यूटर के बारे में गहनता से आपको दर्शाया है. 


Popular Shayari