आजकल आईटीआई में हर विधार्थी एडमिसन लेता है परन्तु ज्यादातर लोग यह नही जानतें कि ITI की Full Form क्या होती है? तो आइये जानतें हैं आईटीआई की फुल फॉर्म के बारे में.
ITI Full Form
आईटीआई की फुल फॉर्म होती है Industrial Training Institute.
Industrial Training Institute में औद्योगिक से समन्धित विधार्थियों को ट्रेनिंग दी जाती है ताकि वह अपनी स्किल्स को बढा सके. सरकार दुआरा जगह-जगह Industrial Training Institute (ITI) खोले गए हैं जहाँ पर लाखों की संख्या में विधार्थी अपने कोशल को बढा रहे हैं.
Industrial Training Institute (ITI) खोलने का मुख्य उदेश्य विधार्थियों के कोशल को बढ़ाया जाता है. आईटीआई में ट्रेनिंग लेने के बाद विधार्थियों को सीधा औद्योगिक क्षेत्र में काम मिल जाता है.