Full form of OTT
OTT की फुल फॉर्म है Over The Top। ओवर द टॉप एक ऐसा इंटरनेट बेस प्लेटफार्म है जहां पर वीडियो, मूवी व अन्य मीडिया शेयर किया जाता है।
OTT की खास बात यह है कि इसमें सभी प्रकार की वीडियो और मीडिया मिल जाता है चाहे वह एडल्ट कंटेंट ही क्यों न हो।
OTT प्लेटफॉर्म के फायदे
OTT प्लेटफॉर्म में कोई भी मीडिया शेयर करना बहुत आसान होता है। समय की भी बचत होती है। इसके साथ मनी की भी बचत होती है। इंटरनेट के माध्यम से पूरी दुनिया में पहुंच। इससे बहुत बड़ा फायदा यह है कि इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से घर बैठे ही वीडियो, मूवी व अन्य मीडिया को देखा जा सकता है जिससे कोरोना महामारी, वर्ड फ्लू जैसी महामारी से बचा जा सकता है।
- शेयरिंग में आसानी
- टाइम की बचत
- मनी की बचत
- इंटरनेट से पूरी दुनिया तक पहुंच
- बीमारियों से बचाव
OTT प्लेटफॉर्म के नुकसान
OTT प्लेटफॉर्म के भी बहुत नुकसान है जैसे बिना इंटरनेट के OTT को एक्सेस नही किया जा सकता। आपको ज्ञात ही होगा कि इंटरनेट आज के समय में बहुत महंगा है।
- इंटरनेट कनेक्शन जरूरी