लोहड़ी उतर भारत में मनाने वाला सबसे फेमस त्यौहार है. लोहड़ी साल के शुरू होते ही जनवरी 13 को मनाई जाती है. लोहड़ी का त्यौहार मकर संक्राति के एक दिन पहले मनाया जाता है. इसीलिए आज हम शेयर कर रहें हैं Happy Lohri wishes images in hindi.
Happy Lohri Wishes Images
हैप्पी लोहड़ी
Happy Lohri Wishes
हैप्पी लोहड़ी images
फिर आ गयी है भांगड़ा की बारी,लोहड़ी मानाने की कर लो तैयारी..
आग के पास खड़े होकर,
सब लोहड़ी गायों.........
Happy Lohri
पॉपकॉर्न दी खुशबु,, मूंगफली दी बहार,लोहड़ी दा त्यौहार आने को है तैयार...
थोड़ी सी मस्ती और प्यार,
मुबारक हो आपको लोहड़ी का यह त्यौहार...हैप्पी लोहड़ी
happy Lohri Status, Quotes, SMS in Hindi
लोहड़ी की आग में दहन हों जाएँ आपके सारे गम,खुशियां आ जाएँ आप के जीवन में इस बार लोहड़ी के संग...हैप्पी लोहड़ी
लोहड़ी क्यों मनाई जाती है?
लोहड़ी उतर भारत के पंजाब और हिमाचल प्रदेश में मनाये जाने वाला साल का पहला त्यौहार होता है. लोहड़ी का त्यौहार नए साल की खुशी में और घर में आई नई बहू या घर में जन्में बच्चे के अवसर में अपने रिश्तेदारों के साथ मनाई जाती है.
लोहड़ी के दिन खूब आग जलाई जाती है और उसके चारों तरफ लोग नाचते हुए खुशियाँ मानते हैं. इसके साथ ही लोहड़ी के दिन मूंगफली और गुड, चावल,तिल, आलसी आदि का चूरा आदि बनाया जाता है. यहीं नही अपने रिश्तेदारों में भी बांटा जाता है.
लोहड़ी का दिन आने से पूर्व ही बच्चे हर घर में लोहड़ी गाना शुरू हो जाते हैं. इसमें बच्चे एकजुट होकर हर घर में एकसाथ लोहड़ी गाते हैं. लोहड़ी गाने से मतलब यह है पुराने समय चली आ रहा लोहड़ी के अनेक संगीत हैं जिन्हें बच्चे गाते हैं. खास बात यह है कि बच्चे सभी घरों में लोहड़ी गाते हैं और लोहड़ी वाले दिन उन्हें हर घर के लोग मूंगफली और गुड, चावल,तिल, आलसी आदि का चूरा आदि देते हैं.
लोहड़ी का त्यौहार भाईचारे और आपसी प्यार को बनायें रखने वाला उतर भारत के पंजाब और हिमाचल प्रदेश में सबसे प्रशिद्ध त्यौहार है. इसी के साथ आप भी अपनों के साथ मनाएं लोहड़ी. हैप्पी लोहड़ी.