HDFC के बारे में आप भली भांति जानतें ही हो भारत में प्राइवेट सेक्टर का अव्वल दर्जे का बैंक है। यह बैंक अपनी ऑनलाइन सेवाएं भी प्रदान करता है जैसे इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग।
HDFC बैंक की इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कैसे करते हैं आज उसी पर हम चर्चा करेंगे।
HDFC internet Banking/ Netbanking Registeration
Hdfc इंटरनेट बैंकिंग से आप अपने सारे काम कर सकते हैं बैंक visit किये बिना। Hdfc इंटरनेट बैंकिंग लेने के लिए आपको निम्नलिखित कार्य करने होंगे।
- इंटरनेट बैंकिंग सर्विस Unable करवाना
- बैंक वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना
- रजिस्ट्रेशन के बाद विभिन्न कार्य करना
- इंटरनेट बैंकिंग सर्विस रजिस्टर करवाना: Hdfc बैंक की नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए आपको कस्टमर केयर या बैंक शाखा से बात करके नेट बैंकिंग को unable करवाना होगा। यह आपको तभी करने की जरूरत है यदि आपने बैंक में Account opening करते समय फॉर्म में नही भरा है यानी आपने एकाउंट ओपनिंग के समय इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की मांग नही की थी।
- Hdfc की साइट पर जाकर रजिस्टर करना: अब आपको hdfc बैंक की वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा इंटरनेट बैंकिंग के लिए। यदि आपको hdfc बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट का नही पता तो आप गूगल पर जाकर सर्च करें "Hdfc internet banking" या "hdfc netbanking".
HDFC netbanking online registeration |
इसके बाद आपको गूगल पर hdfc की ऑफिशियल वेबसाइट मिल जाएगी उस पर क्लिक करके पर्सनल बैंकिंग के लिए रजिस्टर करना होगा। इसके लिए Register Here पर क्लिक करें। इसके बाद आपको कस्टमर id पूछा जाएगा। कस्टमर id के लिए आपको अपनी बैंक की पास बुक देखनी होगी उसमें आपको कस्टमर id मिल जाएगी।
कस्टमर id देने के बाद आपको go पर क्लिक करना होगा और आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर जो कि बैंक एकाउंट ओपन करते समय दिया होगा, उस पर एक One Time Password (OTP) आएगा, वो देना होगा।
इसके बाद बैंक के दिये निर्देशों के अनुसार अपनी जानकारी देनी होगी।
hdfc netbanking online registration, Mobile banking |
जानकारी के बाद आपको Log in password और transaction password भी बनाना होगा। याद रखें यह password सिर्फ आपको ही पता होने चाहिए। पासवर्ड बनाते समय धयान दें कि पासवर्ड सेफ और सुरक्षित बने। example: Google12345@ । जैसा कि आपने देखा हमने यह पासवर्ड आपको उदाहरण के लिए दिया जो कि सबसे सेफ और सुरक्षित माना जाता है। अपना कोई भी पासवर्ड आपको बनाना पड़ जाए हमेशा इसी श्रेणी ( ऐल्फाबेट, न्यूमेरिकल, सिम्बल) का इस्तेमाल करके बनाये।
- रजिस्ट्रेशन के बाद विभिन्न कार्य करना: अब सारा काम होने के बाद आपको hdfc नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना हैं। इसके लिए आपको फिर से बैंक की वेबसाइट पर जाकर पर्सनल बैंकिंग में log in करना होगा। अपना username/ user id/ customer id भरें और अपना log in पासवर्ड।
hdfc netbanking |
अब सवाल आता है कि आप HDFC नेट बैंकिंग से क्या- क्या काम कर सकते हो।
Benifits of internet Banking
- लेन देन
- बिल पेमेंट्स
- Recharge
- ऑनलाइन शॉपिंग
- Froud से बचाव
- टाइम की बचत
- लेन देन: इंटरनेट बैंकिंग से आप पैसों का लेन देन ऑनलाइन कर सकते हैं वह भी चुटकियों में। किसी को पैसा ट्रांसफर करना पड़ जाए या फिर किसी से पैसा रिसीव करना हो इंटरनेट बैंकिंग से सब कुछ हो जाता है।
- बिल पेमेंट्स: इंटरनेट बैंकिंग से आप किसी भी बिल का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं जैसे बिजली बिल, गैस सिलेंडर बिल, मोबाइल बिल आदि आप सभी का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग से कर सकते हैं।
- Recharge: इंटरनेट बैंकिंग से आप मोबाइल रिचार्ज, डिश रिचार्ज भी कर सकते हैं जो कि आज के डिजिटल इंडिया में सबसे महत्वपूर्ण कार्य हैं।
- ऑनलाइन शॉपिंग: इंटरनेट बैंकिंग से आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं।
- Froud से बचाव: पैसों की धांधली के बारे में आपने बहुत सुना होगा जिससे हर कोई बचना चाहेगा। आपको यह जान कर खुशी होगी कि इंटरनेट बैंकिंग से आप सभी प्रकार के बैंक सम्बन्धित froud से बच सकते हो क्योंकि आपके पास गुप्त log in पासवर्ड और ट्रांसक्शन पासवर्ड होते हैं। साथ ही आप otp से ट्रांसक्शन को वेरीफिकेशन भी कर सकते हो। बस आप किसी अनजान व्यक्ति के साथ यह जानकारी शेयर न करें।
- समय की बचत: इंटरनेट बैंकिंग के इतने सारे बेनिफिट्स आपको बताएं हैं जरा सोचो यह सब कार्य आपको बैंक शाखा और कहीं बाहर जाकर करने पड़ जाएं तो कितना समय लगेगा। यह सब कार्य इंटरनेट बैंकिंग से जल्दी हो जाता है बिना किसी देरी के।
अब आपने सीख ही लिया होगा कि hdfc इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कैसे करें, रजिस्टर कैसे करें, इंटरनेट बैंकिंग के क्या फायदे हैं। अब बारी है मोबाइल बैंकिंग के बारे में जानने की।
मोबाइल बैंकिंग
इंटरनेट बैंकिंग के बारे में आपने जान ही लिया उसी तरह मोबाइल बैंकिंग के लिए भी रजिस्टर करना होता है। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में hdfc बैंक या अन्य अपने किसी भी बैंक की ऑफिशियल मोबाइल एप्प गूगल प्ले स्टोर से डाऊनलोड करनी होगी।
मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्टर करना बहुत ही आसान है जिसे आप आसानी से कर सकते हो।
जो काम आप इंटरनेट बैंकिंग से कर सकते हैं वही काम आप मोबाइल बैंकिंग से कर सकते हैं।
जरूरी निर्देश: इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के लिए आपको अपना एक मोबाइल नम्बर खाते के साथ लिंक करना होगा और उसमें SMS यानी बैंक के ट्रांसक्शन सम्बंधित मैसेज आते हो।