Part-2
इस प्रेम कहानी की शुरुआत अजीब तरह से हुई जिसका विस्तार पार्ट-1 में जल्द ही देखने को मिलेगा. पार्ट-2 में आपको इस कहानी का पूरा ब्यौरा मिलेगा. तो आइये देखते है इस प्रेम कहानी में ऐसा क्या था.
इस कहानी की शुरुआत 22 सितम्बर को हुई. सोशल मीडिया से लड़का-लडकी मिले. दोनों में बातचीत शुरू हुई. लड़का, लडकी के प्यार में पहले ही दीवाना हो चुका था परन्तु उसे लडकी की तरफ से न होने की चिंता भी थी. जब लडकी से बातचीत हुई सोशल मीडिया पर तो लडके की मुश्किलें और बढ़ गयी. क्योंकि दोनों की कास्ट अलग थी, फाइनेंसियल के मामले में लडकी स्ट्रोंग थी. जब लडके को यह पता चला तो उसने लडकी से दूरी बनानी चाही. परन्तु लड़के का बिहेवियर ऐसा था कि वह किसी का दिल नही दुखाना चाहता, इसीलिए उसने लडकी को सबकुछ बता दिया.
मजे की बात यह रही की लडकी को भी कास्ट और फाइनेंसियल प्रॉब्लम से कोई परेशानी नही थी. बस लडकी को केयर और लव चाहिए था. धीरे-धीरे समय व्यतीत होता गया दोनों की सोशल मीडिया पर कॉल्स और चाटिंग जारी थी. दोनों की understanding इतनी थी कि उनके 90 प्रतिशत जबाब और ख्याल एक-दूसरे से मिलते थे.
कुछ दिनों बाद लडके के दोस्तों ने उसे लडकी से बात करने से रोकना चाहा. कंडिशन ऐसी बन गयी कि लडके को मजबूरन 2 दिन के लिए लडकी के साथ बात बंद करना पड़ा. परन्तु यह 2 दिन दोनों ने किस तरह बिताएं यह तो वही जानतें क्योंकि जिसे चोट लगी हो वही दर्द को महसूस कर सकता.
2 दिन बाद लड़के ने हिम्मत दिखा कर लड़की से बातचीत फिर से शुरू कर दी. इस तरह प्रेम कहानी आगे बढती चली गयी. लड़के का पहला प्यार था जिन्दगी में इसीलिए उसको हर चीज की टेंशन रहती थी, क्योंकि वह लडकी से शादी करना चाहता था और लडकी भी तैयार थी. परन्तु लडकी थोडा समय लेना चाहती थी कि वह लडके को देखेगी कि उसे लव और केयर मिलेगी या नही. परन्तु अफ़सोस लडके के अंदर केयर वाला फेक्टर कम था.
परन्तु लडके ने सीखना शुरू किया क्योंकि वह किसी भी हाल में उस लड़की को खोना नही चाहता था. इसीलिए लड़के ने हर चीज का ख्याल रखा. लड़का किसी भी हाल में लडकी को दुखी नही देख सकता था इसीलिए उसने सब कुछ बता के भी लडकी को घर बुलाया ताकि वह उसकी कंडिशन देख सके. लडकी भी तैयार हो गयी. लड़के ने सारा प्लान कर लिया और लडकी का घर आने का समय और दिन फिक्स कर लिया. परन्तु जब वह दोनों मिलने वाले थे तो 3 से 4 दिन पहले लडके को कुछ ऐसा दिखा जिससे लडके के होश उड़ गये.
लडकी को गैरों के साथ देख वह सदमें में चला गया. अब हाल ऐसा था कि वह पूरी रात न सोया परन्तु सोने से पहले लडकी को मेसेज किया क्योंकि लड़के को अभी भी यकीन नही हो रहा था. लड़के ने फोन बंद करके रात भर जाग के सोचना शुरू किया क्योंकि उसे वही सदमा हर बार याद आये. सोचते-सोचते कम नीद पड़ी पता न चला. सुबह जब नींद खुली तो लड़की का मेसेज में रिप्लाई था. जिसमें लिखा था की यह उसका पास्ट था और समय न मिला बताने का.
लड़के ने विश्वास कर लिया क्योंकि वह उस लडकी से बहुत ही ज्यादा प्यार करता था. परन्तु मन कहा मानता हर बार उसे वह सदमा याद आये. यह दर्द कैसा होता है यह प्यार करने वाले ही जानतें. परन्तु लड़का फिर भी उस लड़की को अपनाने को तैयार था. परन्तु लडके के मन में बहुत से बातें चल रही थी जिसका जबाब लडकी ही दे सकती थी. परन्तु उसी दिन से लडकी के हाव-भाव बदले नजर आने शुरू हो गये. परन्तु लड़का पीछे न हटे क्योंकि उसे यह सब का क्लियर जबाब चाहिए था.
लड़के का मूड इतना off था कि वह उस लडकी को घर आने से मना करने वाला था परन्तु दिल उसका कहाँ माने इसीलिए उसने लड़की को आने से न रोका.
लड़के के लिए फैमली और दूसरा लड़की जिसे वह अपना लाइफ पार्लटनर बनाना चाहता, दिल के बहुत करीब थे. परन्तु लडके की जॉब ऐसी थी जिसमें बहुत सी टेंशन थी और न ही समय की कोई सीमा. कभी भी कोई काम पड़ जाता तो लड़के को जाना पड़ता था. इसके साथ सदमें ने लडके की और टेंशन बढ़ा दी. परन्तु उसने सब कुछ भुलाना चाहा क्योंकि वह अपने प्यार से मिलने वाला था.
आख़िरकार वह दिन आ ही गया जिसका दोनों को ही इन्तेजार था. दोनों मिले बातें हुई परन्तु लडके के दिमाग में वही बात याद आ रही थी इसीलिए वह नोर्मल दिखने का नाटक करता रहा. क्योंकि वह अपने प्यार को हमेशा खुश देखना चाहता था. पूरा दिन कब बीत गया लडके को पता ही नही चला परन्तु उसे बहुत से टेंशन खाए जा रही थी.
इसीलिए जब लडकी वापिस अपने घर जाने वाली थी तो लड़के का मूड off हो गया क्योंकि उसे फिर सदमें ने अपनी चपेट में ले लिया और लड़की से थोडा मुख मोड़ लिया. परन्तु वह भूल गया कि जाने वाली है. इसीलिए जब लडकी चली गयी तो लड़के को बहुत पछतावा हुआ इसीलिए उसने फिर से लड़की को मेसेज किये परन्तु लडकी गुस्से में जबाब दे. साथ ही साथ लडकी ने रिश्ता तोड़ने का फैसला भी ले लिया. जिससे लडके का मन बहुत उदास हुआ.
परन्तु लडके ने रिश्ते को बचाने के लिए लड़की से बात करनी चाही परन्तु लडकी कहाँ माने. ऐसा कुछ दिनों तक चलता रहा. लड़की की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नही थी रिश्ते को जारी रखने के लिए परन्तु लड़के को एक आखिर मौका चाहिए. परन्तु अब भी लड़के के मन में कुछ सवाल है जिसके जवाब उसे दिन रात परेशान कर रहे थे.
1. पास्ट का पता चला क्या यह लडके की गलती थी?
2. हर बार रिश्ते को बचाने के लिए सॉरी और प्रयास करना क्या यह लडके की गलती थी?
3. हद से ज्यादा प्यार और विश्वास क्या यह लडके की भूल थी?
4. प्यार के लिए अपने आपको बदलना क्या यह लडके की गलती थी?
इसके साथ लड़के के मन में कुछ जवाब भी थे.
1. अगर लड़की किसी और के साथ खुश है तो वह ख़ुशी-ख़ुशी उसे छोड़ देगा. बल्कि उसे मिलाने के लिए हेल्प भी करने को तैयार.
2. लड़का किसी भी हाल में लड़की से दोस्ती नही तोडना चाहता.
3. यदि लड़की को भी प्यार होता तो वह भी रिश्ते को बचाने के लिए प्रयास करती और लडके को समझती कि उसपर क्या बीत रही होगी. उसे विश्वास दिलाती अपने प्यार से क्योंकि प्यार हर चीज को बदल देता. क्योंकि हर चीज परफेक्ट बन के नही आती उसे खुद परफेक्ट बनाना पड़ता.
4. जितना हम किसी से उम्मीद रखते उतनी उम्मीद वह हमसे रखते.
इसके साथ लड़के ने आखिर प्रयास किया अपने प्यार को पाने के लिए.