Sunday, 12 October 2025
Sunday, 26 December 2021
एक प्रेम कहानी ऐसी भी
Part-2
इस प्रेम कहानी की शुरुआत अजीब तरह से हुई जिसका विस्तार पार्ट-1 में जल्द ही देखने को मिलेगा. पार्ट-2 में आपको इस कहानी का पूरा ब्यौरा मिलेगा. तो आइये देखते है इस प्रेम कहानी में ऐसा क्या था.
इस कहानी की शुरुआत 22 सितम्बर को हुई. सोशल मीडिया से लड़का-लडकी मिले. दोनों में बातचीत शुरू हुई. लड़का, लडकी के प्यार में पहले ही दीवाना हो चुका था परन्तु उसे लडकी की तरफ से न होने की चिंता भी थी. जब लडकी से बातचीत हुई सोशल मीडिया पर तो लडके की मुश्किलें और बढ़ गयी. क्योंकि दोनों की कास्ट अलग थी, फाइनेंसियल के मामले में लडकी स्ट्रोंग थी. जब लडके को यह पता चला तो उसने लडकी से दूरी बनानी चाही. परन्तु लड़के का बिहेवियर ऐसा था कि वह किसी का दिल नही दुखाना चाहता, इसीलिए उसने लडकी को सबकुछ बता दिया.
मजे की बात यह रही की लडकी को भी कास्ट और फाइनेंसियल प्रॉब्लम से कोई परेशानी नही थी. बस लडकी को केयर और लव चाहिए था. धीरे-धीरे समय व्यतीत होता गया दोनों की सोशल मीडिया पर कॉल्स और चाटिंग जारी थी. दोनों की understanding इतनी थी कि उनके 90 प्रतिशत जबाब और ख्याल एक-दूसरे से मिलते थे.
कुछ दिनों बाद लडके के दोस्तों ने उसे लडकी से बात करने से रोकना चाहा. कंडिशन ऐसी बन गयी कि लडके को मजबूरन 2 दिन के लिए लडकी के साथ बात बंद करना पड़ा. परन्तु यह 2 दिन दोनों ने किस तरह बिताएं यह तो वही जानतें क्योंकि जिसे चोट लगी हो वही दर्द को महसूस कर सकता.
2 दिन बाद लड़के ने हिम्मत दिखा कर लड़की से बातचीत फिर से शुरू कर दी. इस तरह प्रेम कहानी आगे बढती चली गयी. लड़के का पहला प्यार था जिन्दगी में इसीलिए उसको हर चीज की टेंशन रहती थी, क्योंकि वह लडकी से शादी करना चाहता था और लडकी भी तैयार थी. परन्तु लडकी थोडा समय लेना चाहती थी कि वह लडके को देखेगी कि उसे लव और केयर मिलेगी या नही. परन्तु अफ़सोस लडके के अंदर केयर वाला फेक्टर कम था.
परन्तु लडके ने सीखना शुरू किया क्योंकि वह किसी भी हाल में उस लड़की को खोना नही चाहता था. इसीलिए लड़के ने हर चीज का ख्याल रखा. लड़का किसी भी हाल में लडकी को दुखी नही देख सकता था इसीलिए उसने सब कुछ बता के भी लडकी को घर बुलाया ताकि वह उसकी कंडिशन देख सके. लडकी भी तैयार हो गयी. लड़के ने सारा प्लान कर लिया और लडकी का घर आने का समय और दिन फिक्स कर लिया. परन्तु जब वह दोनों मिलने वाले थे तो 3 से 4 दिन पहले लडके को कुछ ऐसा दिखा जिससे लडके के होश उड़ गये.
लडकी को गैरों के साथ देख वह सदमें में चला गया. अब हाल ऐसा था कि वह पूरी रात न सोया परन्तु सोने से पहले लडकी को मेसेज किया क्योंकि लड़के को अभी भी यकीन नही हो रहा था. लड़के ने फोन बंद करके रात भर जाग के सोचना शुरू किया क्योंकि उसे वही सदमा हर बार याद आये. सोचते-सोचते कम नीद पड़ी पता न चला. सुबह जब नींद खुली तो लड़की का मेसेज में रिप्लाई था. जिसमें लिखा था की यह उसका पास्ट था और समय न मिला बताने का.
लड़के ने विश्वास कर लिया क्योंकि वह उस लडकी से बहुत ही ज्यादा प्यार करता था. परन्तु मन कहा मानता हर बार उसे वह सदमा याद आये. यह दर्द कैसा होता है यह प्यार करने वाले ही जानतें. परन्तु लड़का फिर भी उस लड़की को अपनाने को तैयार था. परन्तु लडके के मन में बहुत से बातें चल रही थी जिसका जबाब लडकी ही दे सकती थी. परन्तु उसी दिन से लडकी के हाव-भाव बदले नजर आने शुरू हो गये. परन्तु लड़का पीछे न हटे क्योंकि उसे यह सब का क्लियर जबाब चाहिए था.
लड़के का मूड इतना off था कि वह उस लडकी को घर आने से मना करने वाला था परन्तु दिल उसका कहाँ माने इसीलिए उसने लड़की को आने से न रोका.
लड़के के लिए फैमली और दूसरा लड़की जिसे वह अपना लाइफ पार्लटनर बनाना चाहता, दिल के बहुत करीब थे. परन्तु लडके की जॉब ऐसी थी जिसमें बहुत सी टेंशन थी और न ही समय की कोई सीमा. कभी भी कोई काम पड़ जाता तो लड़के को जाना पड़ता था. इसके साथ सदमें ने लडके की और टेंशन बढ़ा दी. परन्तु उसने सब कुछ भुलाना चाहा क्योंकि वह अपने प्यार से मिलने वाला था.
आख़िरकार वह दिन आ ही गया जिसका दोनों को ही इन्तेजार था. दोनों मिले बातें हुई परन्तु लडके के दिमाग में वही बात याद आ रही थी इसीलिए वह नोर्मल दिखने का नाटक करता रहा. क्योंकि वह अपने प्यार को हमेशा खुश देखना चाहता था. पूरा दिन कब बीत गया लडके को पता ही नही चला परन्तु उसे बहुत से टेंशन खाए जा रही थी.
इसीलिए जब लडकी वापिस अपने घर जाने वाली थी तो लड़के का मूड off हो गया क्योंकि उसे फिर सदमें ने अपनी चपेट में ले लिया और लड़की से थोडा मुख मोड़ लिया. परन्तु वह भूल गया कि जाने वाली है. इसीलिए जब लडकी चली गयी तो लड़के को बहुत पछतावा हुआ इसीलिए उसने फिर से लड़की को मेसेज किये परन्तु लडकी गुस्से में जबाब दे. साथ ही साथ लडकी ने रिश्ता तोड़ने का फैसला भी ले लिया. जिससे लडके का मन बहुत उदास हुआ.
परन्तु लडके ने रिश्ते को बचाने के लिए लड़की से बात करनी चाही परन्तु लडकी कहाँ माने. ऐसा कुछ दिनों तक चलता रहा. लड़की की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नही थी रिश्ते को जारी रखने के लिए परन्तु लड़के को एक आखिर मौका चाहिए. परन्तु अब भी लड़के के मन में कुछ सवाल है जिसके जवाब उसे दिन रात परेशान कर रहे थे.
1. पास्ट का पता चला क्या यह लडके की गलती थी?
2. हर बार रिश्ते को बचाने के लिए सॉरी और प्रयास करना क्या यह लडके की गलती थी?
3. हद से ज्यादा प्यार और विश्वास क्या यह लडके की भूल थी?
4. प्यार के लिए अपने आपको बदलना क्या यह लडके की गलती थी?
इसके साथ लड़के के मन में कुछ जवाब भी थे.
1. अगर लड़की किसी और के साथ खुश है तो वह ख़ुशी-ख़ुशी उसे छोड़ देगा. बल्कि उसे मिलाने के लिए हेल्प भी करने को तैयार.
2. लड़का किसी भी हाल में लड़की से दोस्ती नही तोडना चाहता.
3. यदि लड़की को भी प्यार होता तो वह भी रिश्ते को बचाने के लिए प्रयास करती और लडके को समझती कि उसपर क्या बीत रही होगी. उसे विश्वास दिलाती अपने प्यार से क्योंकि प्यार हर चीज को बदल देता. क्योंकि हर चीज परफेक्ट बन के नही आती उसे खुद परफेक्ट बनाना पड़ता.
4. जितना हम किसी से उम्मीद रखते उतनी उम्मीद वह हमसे रखते.
इसके साथ लड़के ने आखिर प्रयास किया अपने प्यार को पाने के लिए.
Wednesday, 10 February 2021
hdfc netbanking online registration, Mobile banking
HDFC internet Banking/ Netbanking Registeration
- इंटरनेट बैंकिंग सर्विस Unable करवाना
- बैंक वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना
- रजिस्ट्रेशन के बाद विभिन्न कार्य करना
- इंटरनेट बैंकिंग सर्विस रजिस्टर करवाना: Hdfc बैंक की नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए आपको कस्टमर केयर या बैंक शाखा से बात करके नेट बैंकिंग को unable करवाना होगा। यह आपको तभी करने की जरूरत है यदि आपने बैंक में Account opening करते समय फॉर्म में नही भरा है यानी आपने एकाउंट ओपनिंग के समय इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की मांग नही की थी।
- Hdfc की साइट पर जाकर रजिस्टर करना: अब आपको hdfc बैंक की वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा इंटरनेट बैंकिंग के लिए। यदि आपको hdfc बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट का नही पता तो आप गूगल पर जाकर सर्च करें "Hdfc internet banking" या "hdfc netbanking".
![]() |
| HDFC netbanking online registeration |
![]() |
| hdfc netbanking online registration, Mobile banking |
- रजिस्ट्रेशन के बाद विभिन्न कार्य करना: अब सारा काम होने के बाद आपको hdfc नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना हैं। इसके लिए आपको फिर से बैंक की वेबसाइट पर जाकर पर्सनल बैंकिंग में log in करना होगा। अपना username/ user id/ customer id भरें और अपना log in पासवर्ड।
![]() |
| hdfc netbanking |
Benifits of internet Banking
- लेन देन
- बिल पेमेंट्स
- Recharge
- ऑनलाइन शॉपिंग
- Froud से बचाव
- टाइम की बचत
- लेन देन: इंटरनेट बैंकिंग से आप पैसों का लेन देन ऑनलाइन कर सकते हैं वह भी चुटकियों में। किसी को पैसा ट्रांसफर करना पड़ जाए या फिर किसी से पैसा रिसीव करना हो इंटरनेट बैंकिंग से सब कुछ हो जाता है।
- बिल पेमेंट्स: इंटरनेट बैंकिंग से आप किसी भी बिल का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं जैसे बिजली बिल, गैस सिलेंडर बिल, मोबाइल बिल आदि आप सभी का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग से कर सकते हैं।
- Recharge: इंटरनेट बैंकिंग से आप मोबाइल रिचार्ज, डिश रिचार्ज भी कर सकते हैं जो कि आज के डिजिटल इंडिया में सबसे महत्वपूर्ण कार्य हैं।
- ऑनलाइन शॉपिंग: इंटरनेट बैंकिंग से आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं।
- Froud से बचाव: पैसों की धांधली के बारे में आपने बहुत सुना होगा जिससे हर कोई बचना चाहेगा। आपको यह जान कर खुशी होगी कि इंटरनेट बैंकिंग से आप सभी प्रकार के बैंक सम्बन्धित froud से बच सकते हो क्योंकि आपके पास गुप्त log in पासवर्ड और ट्रांसक्शन पासवर्ड होते हैं। साथ ही आप otp से ट्रांसक्शन को वेरीफिकेशन भी कर सकते हो। बस आप किसी अनजान व्यक्ति के साथ यह जानकारी शेयर न करें।
- समय की बचत: इंटरनेट बैंकिंग के इतने सारे बेनिफिट्स आपको बताएं हैं जरा सोचो यह सब कार्य आपको बैंक शाखा और कहीं बाहर जाकर करने पड़ जाएं तो कितना समय लगेगा। यह सब कार्य इंटरनेट बैंकिंग से जल्दी हो जाता है बिना किसी देरी के।
मोबाइल बैंकिंग
HDFC Ka Full Form in hindi
HDFC के बारे में आपने बहुत बार सुना होगा यहां तक आप हर रोज Hdfc शब्द को सुनते हैं। यहां तक आपको यह भी पता है कि HDFC एक बैंक का नाम है। क्यों! सही कहा न परन्तु HDFC की फुल फॉर्म क्या होती है इसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं।
| HDFC ka full form |
HDFC Full Form in Hindi
Sunday, 31 January 2021
Punjabi Attitude Status Images
Punjabi attitude status
Thursday, 28 January 2021
Varun Dhawan Marriage Pictures
Quote Meaning in Urdu & Hindi
Quote Meaning in Urdu
Quote Meaning in Hindi
Quote का इस्तेमाल क्यों होता है?
Tuesday, 26 January 2021
Good Morning wishes Images
हर सुबह एक नया दिन लाती है। दिन की शुरुआत हर कोई अच्छा चाहता है इसीलिए अपनों के साथ शेयर करें Good Morning Wishes, Good Morning Images, गुड मॉर्निंग स्टेटस, व्हाट्सएप स्टेटस हिंदी।
सुविचार हिंदीसच्चे मन वालों केकाम भी सदा अच्छे होते हैं!!!
फायदे के चक्कर में,अपनों से धोखा,आपको सबसे बड़ा गुन्हेगार,बना देता है!!👍
दूसरों के लिए सोचने वालेजिंदगी में हमेशाकामयाब होते हैं!!!
ठोकर लगने के बाद हीजीवन की सही राहमिलती है!!!
उल्टी दिशा में भीड़ का हिस्सा बननेसे अच्छा है कि सही दिशा में अकेले चलें!!!
शांत भावना आपके चेहरे परओर भी निखार ला देता है!😊😊
झूठ से बनाये रिश्ते,शाम होते-होतेपीछे छूट जाते हैं!!😊
रिश्ते चाहे कितने भी दूर क्यों न हो,उन्हें अपनेपन का एहसास,दिलाते रहना चाहिए!!😊😊
Popular Shayari
-
Wo Rootha Hua Saksh Aaj Bahut Yaad Aaya Wo Gujra Hua Kal Aaj Bahut yaad Aaya Mera Dard Chupa Lete The Jo Apne Seene Mein Aaj Bhir Dar...
-
Today We will share with you Best pubg Status In Hindi, Pubg Server Status, Pubg Whatsapp Status. Pubg Status in Hindi Pubg Whatsapp Stat...
-
True Love Shayari In hindi Na kabhi badle ye lamha, Na badle kabhi khwahishein humari, Hum dono ese hi ek dusre ke rahe Jese tum ch...
-
Love romantic shayari Mujhko Phir Wahi Suhana Nazara Mil Gaya, Nazron Ko Jo Deedar Tumhara Mil Gaya, Aur Kisi Cheez...
-
Love shayari hindi Shayari On Tera Naina tere naina diyan qramatan si Jihna ne sanu shayar bnaya Roop tera si nire dood warga Jihne sa...
-
Kitaabo me kehte hai phool todna mana hai Baagon me kehte hai phool todna mana hai Phoolon se keemti cheez hain dil Koyi nahi kehta k...
-
Kitna adhura lagta hain, Jb badal ho aur barish na ho, Jb zindagi ho aur pyaar na ho Jb aankhe ho or khawab na ho Jb koyi apna ho au...
-
Shayari On mohobat Sacchi Hain Meri Mohabbat Aazma Ke Dekh Lo, Karke Yakin Mujpe Mere Pas Aakar Dekh Lo, Badalta Nahi Sona Kabhi A...
-
Dil ki hasrat zuban pe aane lagi Tune dekha aur zindagi muskurane lagi Ye ishq ki inteha thi ya deewangi meri Har soorat me soorat t...
-
sade pyaar nu dil de kareeb rakhiyo. Thora rab te thoda sade te yakeen rakhiyo. Tuhadi yaad te sahare din katde han. Sanu gale naa...



































































